सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर गावं में आयजित 5 दिवसीय माता मनसा पूजा का प्रतिमा विसर्जन के साथ समापन हो गया. इससे पूर्व माता मनसा की विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी जो पूरे गावं का भ्रमण कर जलाशय तक पहुंची जहां माता के प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान आसछे बोछोर आबार एशो मां… व माता मनसा के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. जानकारी हो वर्ष 1954 से जगन्नाथपुर में भव्य रुप से माता मनसा देवी की पूजा अर्चना हो रही है.
यहां के माता मनसा की ख्याति आसपास व दूरदराज क्षेत्र में विख्यात है जिसको लेकर विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ो भक्त श्रद्वालु प्रतिवर्ष माता मनसा की पूजा अर्चना करने पहुंचते है. यहां प्रतिवर्ष एकादशी से 5 दिनो तक भव्य रुप से माता मनसा की पूजा अर्चना की जाती है. इस वर्ष 5 अक्टूबर को घटबारी कार्यक्रम के साथ माता का आह्वान करते हुए पूजा शुरु हुई थी. दूसरे दिन 6 अक्टूबर को विधिपूर्वक माता की पूजा अर्चना करते हुए मन्नत अनुसार बलि पूजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ओड़िशा की प्रसिद्व नाट्य मंडली मां विशालाखी गणनाट्य द्वारा दो दिवसीय ओड़िया नाटक का रंगारंग मंचन किया गया. इसके बाद स्थानीय कलाकारो द्वारा मां मनसा का जात कार्यक्रम पेश किया गया. माता मनसा पूजा के सफल आयोजन में आयोजक समिति के जहरलाल प्रधान,यशवंत प्रधान,राजेन्द्र प्रधान,विष्णु प्रधान,शैलेन्द्र प्रधान,नागेश्वर प्रधान,कृष्णा प्रधान,शंभूनाथ प्रधान,हेमंत प्रधान,जगन्नाथ प्रधान,उमाकांत प्रधान,सत्य मंडल,रासु प्रधान,तापस प्रधान,ओमप्रकाश प्रधान,शेखर प्रधान व विजेन प्रधान समेत समस्त ग्रामीणो का सराहनीय योगदान रहा.