सरायकेला/ Pramod Singh नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने मंगलवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को आवेदन सौंपा है. उन्होंने आवेदन की एक एक प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी, सरायकेला एवं जिला खेल पदाधिकारी को भी समर्पित किया है.


आवेदन के माध्यम से मनोज चौधरी ने उपायुक्त से भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला को आम नागरिकों और खिलाड़ियों के लिए खोलने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि भगवान बिरसा मुंडा सस्टेडियम में रिनोवेशन का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है. स्टेडियम में लंबे समय से रिनोवेशन के कारण खिलाड़ियों एवं आम नागरिकों का प्रवेश वर्जित था. जिसके कारण खेल गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं. जिला मुख्यालय में अन्य कोई मैदान में खेलने की सुविधा नहीं होने के कारण बच्चे गलत दिशा में जा रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त का ध्यानाकृष्ट कराते हुए कहा कि रिनोवेट भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला खिलाड़ियों के लिए ओपन करने की आवश्यकता है.
भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला वर्तमान में नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है इसलिए मैदान की उचित देखरेख एवं सुरक्षा हेतु चार स्थानीय युवाओं को नियुक्त करने की जरूरत है.
विभाग द्वारा भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला को बड़ी राशि उपलब्ध कराते हुए रिनोवेशन कराया गया है. स्टेडियम की उपयोगिता हेतु मासिक खेल प्रतियोगिता करवाने की आवश्यकता है जिससे स्टेडियम की उपयोगिता बनी रहेगी एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम माध्यम बनेगा.
भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला जिला स्तरीय मैदान है. परन्तु मैदान परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल की सुविधा नहीं है. इसलिए प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के आवासन हेतु हॉस्टल बनाने का आवश्यकता है. चौधरी ने उपायुक्त से रिनोवेट मैदान को खिलाड़ियों एवं आम नागरिकों के लिए ओपन करवाने एवं खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए उपरोक्त बिंदुओं पर आवश्यक निर्णय लेने का अनुरोध किया है.
