सरायकेला/ Pramod Singh भाजपा नेता मनोज चौधरी ने बताया कि सरायकेला की उर्वरा भूमि में प्रतिभाओं की कभी नही है. वैश्विक छऊ नृत्य की जननी सरायकेला के 7 छऊ नतृकों को पदमश्री के सम्मान से नवाजा गया है. स्थानीय परिवहन मंत्री रहते हुए भी सरायकेला जिला मुख्यालय और सरायकेला जिला के सभी प्रखंड शाम 5:00 बजे के बाद टापू में तब्दील हो जाते हैं. आवागमन का कोई भी साधन उपलब्ध नहीं है. रेलवे नेटवर्क से सरायकेला जिला मुख्यालय को जोड़ने से संबंधित प्रस्ताव देने के लिए सांसद विद्युत वरण महतो ने क्षेत्रवासियों के लिए सराहनीय पहल की है.
मनोज चौधरी ने कहा मेरे द्वारा वर्षों से सरायकेला जिला मुख्यालय को रेलवे से जोड़ने की मांग की जा रही थी. इस मांग को बल देते हुए सांसद ने सार्थक पहल करते हुए रेलवे महाप्रबंधक से कोलकाता में मुलाकात कर पत्र द्वारा सरायकेला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने का अनुरोध किया. सांसद को सरायकेला नगर वासियों की ओर से धन्यवाद देता हूं. एवं क्षेत्र के सांसद गीता कोड़ा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह करता हूं कि इस दिशा में आवश्यक पहल करें.
Reporter for Industrial Area Adityapur