सरायकेला: झारखण्ड लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन, झारखण्ड (राज्य महासंघ) द्वारा राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत 6 सूत्री लंबित मांगों की पूर्ति को लेकर 23 अगस्त से सरायकेला नगर पंचायत के सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं अनिश्चितकालीन हड़ताल के 7वें दिन गुरुवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे निकाय कर्मियों के समर्थन में भाजपा नेता और सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने मजदूरों का समर्थन करते हुए सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना सह प्रदर्शन में भाग लिया.
मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के नगर निगम, नगर पंचायत, नगर परिषद् में पिछले सात दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रहा है. लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है. कहने को तो यह गरीब- गुरुबों की सरकार है, लेकिन सबसे ज्यादा शोषण बीते साढ़े चार सालों में मजदूर, गरीब, दलित, महिला और किसानों का ही हुआ है. पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है. महीनो से मनरेगा कर्मी, राजस्व कर्मी एवं कई विभागों के कर्मी अपने अधिकार के लिए सड़कों पर बैठे हुए हैं. इस बहरी- गूंगी सरकार से उम्मीद करना भी बेमानी है, क्योंकि राज्य सरकार द्वारा मोटी रकम लेकर आउटसोर्सिंग के माध्यम से नगर पंचायत कर्मी सहित सभी विभागों में स्थानीय मजदूरों का रोजगार छीनना चाहती है. सरायकेला में भी आउटसोर्सिंग कंपनी एमएसडब्ल्यू द्वारा मजदूरों के आंदोलन को प्रभावित किया जा रहा है. श्री चौधरी ने धरना स्थल से एमएसडब्ल्यू के संचालक को साफ शब्दों में मजदूरों के आंदोलन का सहयोग करने को कहा. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत कर्मियों की हड़ताल से उत्पन्न परेशानियां से सरकार को कोई सरोकार नहीं. सरायकेला नगर पंचायत सहित पूरे राज्य में शहरी साफ- सफाई की स्थिति चरमरा गई है. शहर में जगह- जगह कूड़े का अंबार लग चुका है. सड़क किनारे कूड़ा जमा रहने से राहगीरों को काफी दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा
है, जिससे राहगीरों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है. राहगीर जब उधर से गुजरते हैं तो दुर्गंध के कारण मुंह और नाक को बंद कर आगे निकलते हैं. हड़ताली कर्मचारीयों की मांग की वर्तमान स्थिति जानने के लिए श्री चौधरी ने धरना स्थल पर नगर पंचायत के प्रशासक दीपक कुमार से वार्ता की एवं निकाय स्तर पर सरकारी दर पर उनके ग्रेड के अनुसार न्यूनतम मजदूरी तत्काल उपलब्ध कराने को कहा एवं उनकी मांगों को उचित माध्यम से राज्य सरकार तक पहुंचाने का आग्रह किया. श्री चौधरी के समर्थन का मजदूरों ने स्वागत किया एवं उन्हें धन्यवाद दिया.