सरायकेला/ Pramod Kumar singh : भाजपा सरायकेला विधानसभा के सहसंयोजक मनोज कुमार चौधरी गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर में झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा सिंहभूम लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा पर जानलेवा हमले प्रतिक्रिया जाहिर की उन्होंने इस घटना के कड़े शब्दों में निंदा की. जहां आज पूरा देश संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहा है वही हमारे जिले में लोकतंत्र को कलंकित करने वाली घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया. लगता है कि झारखंड भी अब बंगाल की राह पर चल पड़ा है. झामुमो का यह डराने का तरीका बहुत पुराना है यह हमला हमारे प्रत्याशी गीता कोड़ा पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर है.
मुझे इस बात पर गर्व है कि हमारे प्रत्याशी चारों ओर पारंपरिक हथियारों से लैस हमलावरों के बीच घिरें रहने के बावजूद अपनी परवाह किए बिना एक-एक कार्यकर्ता के सुरक्षा का ध्यान रख रही थी. मै उनकी हिम्मत की दाद देता हूं. इस घटना की पुरी जिम्मेवारी स्थानीय प्रशासन की है. यह उनकी नाकामी को दर्शाता है. मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में अगर यह हाल है तो पूरे राज्य का क्या हाल होगा. अगर प्रशासन और राज्य सरकार कुंठित मानसिकता से इस प्रकार की घटना की पुर्नवृत्ति करता है हम लोग लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.