सरायकेला: नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार चौधरी ने उपायुक्त को एक पत्र लिखकर जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की शिनाख्त कर कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
उन्होंने बताया कि गुप्त रूप से सूचना मिल रही है जिले के सभी प्रखंडों में अनैतिक तरीके से बांग्लादेशी घुसपैठिए अपनी पहचान मुर्शिदाबाद बताकर रह रहे हैं जो भविष्य के लिए चिंताजनक है. संथाल परगना में समय रहते कार्रवाई नहीं होने के कारण बांग्लादेशी घुसपैठियों के चलते वहां की डेमोग्राफी बदल चुकी है. एक जनहित याचिका में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा इसे गंभीर मामला बताते हुए संथाल परगना के सभी उपायुक्तों को आपसी सामंजस्य से बांग्लादेश से आनेवाले घुसपैठियों को चिह्नित कर वापस भेजने का निर्देश दिया है. अदालत ने यह भी कहा यह किसी राज्य या जिले का मुद्दा नहीं है, बल्कि देश का मुद्दा है. इसके साथ ही अदालत ने मुख्य सचिव को भी निर्देश दिया है कि संताल परगना में आने वाले छह जिलें गोड्डा, देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज और पाकुड़ के डीसी बांग्लादेशी घुसपैठियों के कार्रवाई पर स्वयं निगरानी रखें. इसलिए उन्होंने उपायुक्त से जिला, राज्य और देश से जुड़े हुए विषय को गंभीरता से लेने की अपील की है. इसके लिए उन्होंने अखबारों व ध्वनि विस्तारक यंत्रों से सूचना प्रसारित करने का सुझाव दिया है ताकि घुसपैठिये स्वयं ही जिला और देश को छोड़ दें. साथ ही इसके लिए जिला स्तरीय शिनाख्त एवं निगरानी टीम बनाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई करने की आवश्यकता पर जोर दिया.