सरायकेला/ Pramod Singh भाजपा सरायकेला विधानसभा के संयोजक मनोज कुमार चौधरी ने महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा से पास होना ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा कि पिछले तीन दशकों से महिलाओं के नाम पर केवल राजनीति होती थी.
नारी शक्ति वंदन अधिनियम के साथ नए सदन की शानदार शुरुआत हुई है. इससे महिलाओं के नेतृत्व में विकास को अभूतपूर्व गति मिलने वाली है.
मोदी सरकार द्वारा एक महिला को भारत के सर्वोच्च स्थान राष्ट्रपति बनाना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, तीन तलाक की पाबंदी समाप्त करना, करोड़ों महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से पक्का मकान प्रदान करना, महिलाओं की इज्जत के लिए शौचालय का निर्माण, महिलाओं के जीवन से धुआं समाप्त करते हुए रसोई गैस और अब लोकसभा में 33% आरक्षण बिल पास करवाना भाजपा का महिलाओं के उत्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने महिलाओं के अधिकार से जुड़े इस ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.
बाईट
मनोज कुमार चौधरी (भाजपा नेता)