सरायकेला: नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने नगर पंचायत के प्रशासक को पत्र लिखकर बरसात के दिनों में गंदगी के कारण बरसाती वेक्टर जनित बीमारियों के रोकथाम हेतु जाम पड़े नालों की साफ- सफाई, फॉगिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव आदि कराने की मांग की है.
उन्होंने लिखा है कि बरसात के मौसम में मलेरिया, डेंगू इत्यादि फैलने की संभावना बनी रहती है. बरसात के कारण सरायकेला नगर में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. समय रहते बरसाती बीमारियों से बचाव के लिए नगर पंचायत के विभिन्न मोहल्लों मंदिर सार्वजनिक स्थल, नदी, तालाबों के किनारे एवं नालियों की सफाई पिछले वर्षों की तरह “सफाई अभियान पखवाड़ा” कार्यक्रम निर्धारित कर सुनिश्चित कराने व सफाई अभियान पखवाड़ा के तहत् नियमित मच्छरों की रोकथाम हेतु फागिंग करना, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, कीटनाशक का छिड़काव इत्यादि करवाने की मांग की है.