सरायकेला/ Pramod Singh वर्तमान नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड को पत्र लिखकर समय पर नगर निकाय चुनाव कराने का आग्रह किया है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हमेशा सही समय पर होते रहे हैं. उसमें कभी किसी प्रकार की अड़चन नहीं आती, कभी- कभी तो लोकसभा और विधानसभा चुनाव तय समय से पूर्व भी हो जाते हैं. वहीं जनता से सीधे जुड़े हुए पंचायत चुनाव हो या नगर निकाय चुनाव हमेशा उसको राज्य सरकारें अपने व्यक्तिगत फायदे को ध्यान में रखते हुए टालमटोल करती रही है. जिसका दुष्परिणाम सीधे आम जनता को भुगतना पड़ता है.
संविधान द्वारा ग्राम पंचायतें हो या नगर निकायों का गठन करने का एकमात्र उद्देश्य था कि गांवों में या शहरों में रहने वाले आमजन अपनी स्थानीय समस्याओं को आसानी से बेहिचक जनप्रतिनिधियों के द्वारा दूर करा सके. क्योंकि छोटी- छोटी समस्याओं पर विधायक एवं सांसदों के पास जाना भी नहीं चाहते तथा आमजनों को आसानी से विधायक एवं सांसद उपलब्ध भी नहीं हो पाते, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर अनुशंसा एवं बहुत सारे दस्तावेजों को जनप्रतिनिधियों से अभिप्रमाणित करवाना अनिवार्य होता है. जहां एक और जनप्रतिनिधि नहीं रहने के कारण ढांचागत विकास कार्यों में प्रतिकूल असर पड़ेगा, वहीं दूसरी ओर आमजनों को स्थानीय जनप्रतिनिधि के नहीं होने के कारण प्रतिदिन होने वाली छोटी बड़ी समस्याओं से जूझना पड़ेगा. समय पर चुनाव कराना आयोग और सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए. इस प्रकार चुनाव में टालमटोल करना जनता के अधिकार एवं लोकतंत्र की हत्या के समान है. इसलिए चौधरी ने आयोग से अनुरोध किया है कि संविधानिक अधिकार के तहत लोकतांत्रिक प्रक्रिया अनुसार जितनी जल्दी हो सके नगर निकायों के चुनाव संपन्न कराने की प्रक्रिया आरंभ करें.