सरायकेला/ Pramod Singh भाजपा नेता सह सरायकेला विधानसभा कोर कमेटी के संयोजक मनोज कुमार चौधरी ने समस्त देशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
उक्त अवसर पर बिरसा मुंडा स्टेडियम में सांकेतिक तौर से पौधारोपण किया एवं युवाओं के साथ पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया.
उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हम करेंगे तो हमारे स्वास्थ्य एवं जीवन की रक्षा पर्यावरण और प्रकृति करेगी. प्राकृतिक आपदाएं पर्यावरण को प्रदूषित करने की प्रत्यक्ष उदाहरण हैं प्रकृति की रक्षा और पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी होनी चाहिए. इसलिए हर इंसान को आगे आना होगा, ताकि पर्यावरण की सुरक्षा करके हम मानव जीवन को सुरक्षित कर सकें.
पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस से बेहतर और भला क्या हो सकता है. प्रकृति अगर सुरक्षित है तो ही मानव जीवन सुरक्षित है. दरअसल, आधुनिकता के इस दौर में कई तरह की मानवीय गतिविधियों के चलते पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुंच रहा है, जबकि सच्चाई तो यह है कि प्रकृति और पर्यावरण के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. हर साल विश्व पर्यावरण दिवस को एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है.
मौके पर मुख्य रूप से रजत त्रिपाठी राजीव महापात्र, सत्य किंकर साहू, राजू महापात्र, धर्मेंद्र प्रसाद, राजकुमार सिंह, पोमी त्रिपाठी, विजय दत्ता, विकास अग्रवाल, ललित चौधरी, कुश कर, गणेश नायक उपस्थित थे.