गम्हरिया: सरायकेला- खरसावां जिला महिला कांग्रेस ने जिला बीस सूत्री कमेटी में उपेक्षा किए जाने के बाद बगावती तेवर दिखाते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. इसके माध्यम से कांग्रेसी नेत्री अनामिका सरकार ने झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रभारी आरपीएन सिंह को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने पार्टी के प्रति समर्पित महिलाओं को केवल इस्तेमाल किया है, जबकि महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत का आरक्षण लागू किया गया है, फिर भी संगठन के स्तर पर उन्हें सम्मान नहीं दिया गया. कांग्रेस नेत्री ने बताया कि पार्टी की विचारधाराओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में महिला कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है, ऐसे में 20 सूत्री कमेटी में महिलाओं को स्थान न देकर पूर्व प्रभारी ने उनके साथ छल किया है. उन्होंने 30 जनवरी तक अल्टीमेटम देते हुए साफ कर दिया है, कि पार्टी नए सिरे से कमेटी का गठन करें, और जिला से लेकर प्रखंड तक में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें, अन्यथा 31 जनवरी को प्रदेश कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन किया जाएगा.
अनामिका सरकार (कांग्रेस नेत्री)