सरायकेला (Pramod Singh) महाशिवरात्रि पर शिव पूजन को लेकर शनिवार प्रात: से ही हर भक्तों के कदम शिवालयों की ओर रहे. मौके पर स्थानीय शिवालयों में पूरे दिन शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. भक्तों ने उपवास व्रत रखते हुए कहीं अभिषेक तो कहीं रुद्राभिषेक के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा अराधना की.
शिवालयों से ओम नम: शिवाय.. हर हर महादेव जयकारे गूंजते रहे. भगवान भोले के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ अहले सुबह से ही लगने शुरू हो गए. कई मंदिरों में श्रद्धालुओं को 3 से 4 घंटे दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ा.
सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्र भी हर हर महादेव के जयकारे से गूंजते रहे. शाम को शिवालयों में इस शिव- पार्वती विवाह, भव्य शिव श्रृंगार, शिव आरती तथा भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया है. सरायकेला के कुदरसाही स्थित बाबा वृहदेश्वर शिव मंदिर, इंद्रटांटी बाबा बामदेव शिव मंदिर, माजना घाट स्थित पंचमुखी प्राचीन शिव बाबा मंदिर, डेली मार्केट स्थित प्राचीन शिवालय, पुराना बस स्टैंड स्थित भैरव बाबा मंदिर, गेस्ट हाउस स्थित शिव मंदिर, थाना चौक स्थित शिव मंदिर, मानिक बाजार ग्राम स्थित बाबा महाकालेश्वर शिव मंदिर, भुरकुली ग्राम स्थित प्राचीन बाबा विश्वनाथ शिव मंदिर, विजयतरण ग्राम स्थित प्राचीन शिवालय में विशेष शिव पूजा का आयोजन किया गया.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur