सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में महाशिवरात्रि को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. शनिवार को विभिन्न शिवालय में जाकर श्रद्धालु भगवान शंकर की पूजा- अर्चना कर जलाभिषेक करेंगे. शिवालयों के रंग- रोगन का काम पूरा हो गया है. सारे शिवालयों को सजाया जा रहा है.
शिवरात्रि के दिन बाबा भोले के भक्तों को पूजा- अर्चना करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए कुदरशाही मंदिर में बैरिकेडिंग की जा रही है. मंदिर में बाबा का जलाभिषेक करने वाले भक्तों भक्तों के लिए दो गेट बनाये गये हैं. एक गेट से महिलाओं और दूसरे से पुरुष भक्तों का मंदिर में प्रवेश होगा. इस शिवालय में काफी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने आते हैं. इस शिवालय में भीड़ को देखते हुए शिवरात्रि के दिन पुलिस बल की तैनाती की जाती है. इसके अलावे सरायकेला में गुदड़ी शिव मंदिर, मांजणा घाट शिव मंदिर और गेस्ट हाउस शिव मंदिर में भी भक्त जलाभिषेक करते हैं. शिवरात्रि के एक दिन पहले सरायकेला बाजार में भी काफी चहल- पहल दिखी. बाजार में फल और फूलों की दुकानें सज गयी हैं. बाजार में फल की खरीदारी हो रही है. इसके अलावे पूजा सामग्री की दुकानों में लोग खरीदारी करने में जुटे रहे. सरायकेला बस स्टैंड चौक में फलों की दुकानें सज गयी हैं. ग्रामीण क्षेत्र के भुरकुली, मानिकबाजार, तितिरबिला, विजय, चमारु, दुगनी, मुड़िया, कोलाबीरा व कृष्णापुर समेत विभिन्न गांवों में भी तैयारी की जा रही है जो अंतिम चरण पर है. सीनी में प्रतिवर्ष की भांति बाजार, रेलवे कॉलोनी, आरपीएफ बैरेक, जीआरपी बैरेक व मोहितपुर स्थित शिवालयों में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है जो अंतिम चरण पर है. शनिवार को पूरे क्षेत्र में महाशिवरात्रि की धूम रहेगी और शिवालयों में डीजे पर बोले बाबा के भजनों के साथ मंदिरों में घंटे की आवाज गूंजेगी. सरायकेला में भोले बाबा की बरात निकाले जाने की तैयारी चल रही है.