सरायकेला (Pramod Singh) क्षेत्रीय गौड़ समाज महालिमोरुप के तत्वाधान में जगन्नाथपुर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सह जन्माष्टमी मेला में लोगो की भीड़ उमड़ रही है. मेला के चौथे दिन सरायकेला भाग 11 के जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सरदार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई.
जिप सदस्य लक्ष्मी सरदार ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख, शांति व समृद्वि की मंगलकामना की. जिप सदस्य सरदार ने कहा जगन्नाथपुर का जन्माष्टमी मेला को बृहद रुप दिया जाएगा ताकि आने वाले दिनो में यह मेला क्षेत्र की पहचान बन सके. साथ ही आसपास व दूर दराज के लोगो के लिए आस्था व मनोरंजन का केन्द्र बने.
विज्ञापन
उन्होने कहा जगन्नाथपुर के श्रीकृष्ण मंदिर परिसर में पूजा समिति के आग्रह पर आवश्यकता के अनुरुप वे अपने निधि से एक योजना देने का काम करेगी. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महतो क्लिनिक, संडेबुरू, खरसावां के संचालक सह चिकित्सक डॉ जगदीश प्रसाद महतो उपस्थित हुए. पूजा समिति द्वारा जिप सदस्य एवम चिकित्सक का भव्य स्वागत किया गया. जगन्नाथपुर के श्रीकृष्ण मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के बाल लीला पर आधारित देवसभा का आयोजन किया गया है जिसे देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ रही है.
जन्माष्टमी मेला में झूला, नाव, ट्रैन, मिकी माउस, कॉस्मैटिक दुकाने समेत विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजन की दुकाने लगी है. जहां लोगो की भीड़ उमड़ रही है. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सह जन्माष्टमी मेला के सफल आयोजन में पूजा समिति के अध्यक्ष नीलसेन प्रधान, सचिव नागेश्वर प्रधान, कोषाध्यक्ष हेमसागर प्रधान, कृष्णा प्रधान, उमाकांत प्रधान, गोपीनाथ प्रधान, विजय प्रधान, शंभुनाथ प्रधान, देवीदत्त प्रधान, जगन्नाथ प्रधान व विष्णु प्रधान, अंतर्यामी प्रधान, समेत क्षेत्रीय गौड़ समाज के सभी पदाधिकारी व सदस्यो का सराहनीय योगदान रहा.

Exploring world
विज्ञापन