सरायकेला/ Pramod Kumar Singh सरायकेला- खरसावां जिले के नवाडीह स्थित मगध सम्राट अस्पताल में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं लगातार विकसित हो रही है. इसी क्रम में मंगलवार को अत्याधुनिक तरीके से जिले में पहली बार डेंटल इंप्लांट किया गया. ओरल मेडिकल सर्जन डॉ एहतेशाम खान द्वारा इसके तहत 26 वर्षीया हीरामुनी सोय का सफल डेंटल इंप्लांट किया गया.
मौके पर डॉक्टर द्वारा बताया गया कि डेंटल इंप्लांट एक अत्याधुनिक तकनीक है. उन्होंने बताया कि इस तकनीक में प्रभावित व्यक्ति के निकाले गए दांत के स्थान पर आर्टिफिशियल दांत को बेहद ही सुरक्षित तरीके से स्थाई तरीके से इंप्लांट किया जाता है.
बाईट
डॉ. एहतेशाम खान (डेंटिस्ट)
मगध सम्राट अस्पताल के डायरेक्टर डॉ ज्योति कुमार सिंह ने बताया कि डेंटल इंप्लांट की यह अत्याधुनिक महंगी है. बावजूद इसके क्षेत्र को देखते हुए जरूरतमंदों के लिए मगध सम्राट हॉस्पिटल द्वारा 50% की रियायत पर डेंटल इंप्लांट किए जाने की शुरुआत की गई है.
देखें पूरी प्रक्रिया की video