SARAIKELA सरायकेला- खरसावां जिला लूडो एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक सरायकेला में संपन्न हुई. झारखंड स्टेट लूडो एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव श्यामल दास की अध्यक्षता में की गई उक्त बैठक में सर्वसम्मति से सरायकेला- खरसावां जिला लूडो एसोसिएशन का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली को जिला एसोसिएशन का मुख्य संरक्षक बनाया गया. इसके साथ ही मुकुंद दास को जिलाध्यक्ष, अरुण महंती को उपाध्यक्ष, रोशन सामड को महासचिव, मेघराय मार्डी को सह सचिव एवं जीतराय गोडसोरा तथा पूर्ण चंद्र महतो को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ने एसोसिएशन की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष को जल्द से जल्द कमेटी का संपूर्ण विस्तार करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर प्रदेश महासचिव ने बताया कि लूडो हर किसी के लिए पसंदीदा खेल रहा है. जिसे प्रतियोगितात्मक मंच देने के लिए देश के विभिन्न राज्यों में एसोसिएशन का गठन किया गया है. झारखंड प्रदेश के अन्य जिलों में भी लूडो एसोसिएशन का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर आगामी 1 एवं 2 नवंबर को जमशेदपुर में राज्य स्तरीय लूडो टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा.


