सरायकेला : सरायकेला स्थित टाउन हॉल में बुधवार को 120 महिला मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इनमें 60 महिलाएं पीठासीन पदाधिकारी होगी जबकि 60 प्रथम मतदान पदाधिकारी के रूप में आगामी लोकसभा चुनाव में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगी. सभी महिला मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त रविशंकर शुक्ल ने उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जिला प्रशासन महिला मतदान कर्मियों को तमाम सुविधाओं के साथ सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करेगा विशेष कर महिला मतदान कर्मी शहरी क्षेत्र में लगाए जाएंगे.
इसके अलावा जिले में यूथ मैनेज्ड बूथ एवं पीडब्ल्यूडी मैनेज्ड बूथ भी बनेंगे. उन्होंने सभी से प्रशिक्षण को गंभीरता पूर्वक लेने की अपील की. महिला पीठासीन को डमी पेपर प्रदान करते हुए भराया गया साथ ही ईवीएम हैंड्स ऑन भी कराया गया. इसके साथ ही सीलिंग की पूरी प्रक्रिया बताई गई. मतदान संबंधी उनके शंकाओं का समाधान किया गया.
इस मौके पर टाउन हॉल में मास्टर ट्रेनर के रूप में तरुण कुमार सिंह , प्रभा शंकार तिवारी, जयदेव चंद्र त्रिपाठी, मलय माजी,दिनेश दास ,विचित्र आनंद प्रधान, गणेश सरदार, खिरेंद्र मुर्मू , प्रदीप कुमार प्रमाणिक, सुदीप मुखर्जी ,रंजीत रविदास , आलोक कुमार, अविनाश मिश्रा, सुखलाल, सुधाकर ठाकुर, दैतारी लेंका, अनुप दत्ता, अजीत कुंभकार आदि मौजूद थे.