सरायकेला : सरायकेला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों के बिच वाद-संवाद प्रतियोगिता किया गया एवं वोटर हेल्पलाइन एप्प डाउनलोड भी कराया गया. ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत किया जा रहा है. इस दौरान सभी को वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया.
यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे. साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया.