सरायकेला: जिला मुख्यालय में बिजली की किल्लत आम हो चली है. आए दिन लोड शेडिंग की वजह से जनता बेहाल हैं. गुरुवार को नगर पंचायत क्षेत्र की जनता के सब्र का बांध टूट गया और नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में बिजली विभाग के कार्यालय में तालाबंदी कर दी.
सुबह से ही बिजली विभाग के कार्यालय में तालाबंदी से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को कार्यालय संबंधी कार्य के लिए खासी परेशानी उठानी पड़ी. दोपहर 2 बजे विभागीय पदाधिकारियों के साथ वार्ता और विभागीय है अधिकारी के आश्वासन के बाद कार्यालय का ताला खोला गया.
video-
इस संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने बताया, कि पूरे सरायकेला नगर वासियों को अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घंटों बिजली बाधित होने के कारण जलापूर्ति भी अनियमित हो रही है. बताया कि विभागीय अधिकारियों ने वार्ता के बाद आश्वासन दिया है, कि आगे लोड शेडिंग की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी. लंबी अवधि तक बिजली क्षेत्र में नहीं कटेगी. जर्जर बिजली के तार एवं खंभों को दुरुस्त किया जाएगा. विभागीय आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने चेतावनी दिया है कि दोबारा यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
बाईट
मनोज कुमार चौधरी (नगर उपाध्यक्ष)
बाईट
संदीप कुमार पासवान (सहायक अभियंता)