सरायकेला (प्रमोद सिंह) जिला समाहरणालय से रजिस्ट्री ऑफिस और डीटीओ ऑफिस का सरायकेला टाउन में नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय में किए जा रहे स्थानांतरण का विरोध करते हुए गुरुवार को जिला समाहरणालय के आसपास गौरांगडीह में स्थापित दुकानदारों सहित दो पंचायतों बड़ाकांकड़ा और ईटाकुदर के सैकड़ों ग्रामीण जिला समाहरणालय के समक्ष धरने पर बैठ गए.

सभी ने मौके पर एक स्वर में कहा कि जिला कलेक्ट्रेट से रजिस्ट्री ऑफिस और डीटीओ ऑफिस का स्थानांतरण अन्यत्र नहीं किए जाने की उनकी एकमात्र मांग है. क्योंकि ऐसा होने से उन सभी के परिवारों के समक्ष रोजी रोटी की विकट समस्या खड़ी हो जाएगी. उक्त दोनों विभाग उपायुक्त कार्यालय के अंग है, इसलिए नियमानुसार उपायुक्त कार्यालय के कैंपस में ही उक्त दोनों कार्यालयों का संचालन किया जाना चाहिए. इसके अलावा उक्त दोनों कार्यालयों के कारण ही लोगों के जिला कार्यालय आने जाने से स्थानीय रोजगार के कारण 30 से 40 परिवारों का गुजारा चलता है. जिससे तकरीबन 400 लोग प्रभावित हो रहे हैं. उक्त दोनों कार्यालयों के जिला समाहरणालय से स्थानांतरण किए जाने के बाद प्रभावित घरों का चूल्हा तक बंद हो जाएगा.
धरने पर बैठे सभी प्रभावितों ने एक स्वर में कहा कि जब तक उन्हें कोई भी ठोस आश्वासन नहीं मिलता है तब तक धरना जारी रहेगा. मौके पर प्रभावित दुकानदार और ग्राम वासियों में उपस्थित रहे राकेश महतो, जितेन महतो, सोहन महतो, सूरज कुमार महतो, प्रवीण महतो, सनातन महतो, मनोज नायक, अजय महतो, अमित महतो, साजन बारीक, गुरु चरण महतो, भारत महतो, धीरज महतो सहित सैकड़ों की संख्या में लोग धरना स्थल पर सपरिवार मौजूद रहे.

Reporter for Industrial Area Adityapur