सरायकेला/ Pramod Singh मंगलवार को सरायकेला टाउन क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 5 घंटों के लिए बाधित रहेगी. उक्त जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सरायकेला शहरी के कनीय विद्युत अभियंता मानिक चंद्र शर्मा ने बताया कि 11 केवीए सरायकेला टाउन फीडर में लाइन मेंटेनेंस, पेड़ों की डाली छांटने, झुके हुए पोल को सीधा करने तथा झुके तार को ऊंचा करने का काम किया जाएगा.
विज्ञापन
जिसके कारण 33/11 केवीए विद्युत शक्ति केंद्र सरायकेला से सरायकेला टाउन फीडर से सुबह 10 से लेकर दोपहर 3 बजे तक लाइन बंद रहेगा. जिसके कारण सरायकेला टाउन क्षेत्र, कूदरसाई, टांगरानी, कुड़ी, पठानमारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
विज्ञापन