आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला लोजपा का उपाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह को बनाया गया है. इसकी जानकारी जिला अध्यक्ष अनिल पासवान ने दी है. उन्होंने बताया कि पार्टी के नीति और सिद्धांतों को मानते हुए अनुज कुमार सिंह ने पार्टी से जुड़ने की इच्छा जताई. उनके नेतृत्व क्षमता पर विश्वास जताते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि अनुज के आने से पार्टी और संगठन मजबूत होगी.


विज्ञापन
उन्होंने अनुज को संगठन को मजबूत करने एवं जिला स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का निर्देश देते हुए प्रतिनियुक्ति पत्र सौंपा. इस मौके पर खेल एवं संस्कृति मोर्चा के जिला अध्यक्ष आलोक मिश्रा, रवि सिंह, प्रज्ञेश सिंह, गुलशन, अजीत, रोशन आदि मौजूद थे.

विज्ञापन