सरायकेला: जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि से कुष्ठ जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया. सदर अस्पताल में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप पति एवं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी वीणा कुमारी द्वारा दीप जलाकर इस अभियान का शुभारंभ किया गया. इस दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जिले में कुष्ठ रोगियों की खोज तथा जागरूकता के लिए शपथ भी दिलाई गई. मौके पर ऐसीएमओ डॉक्टर पति ने कहा कि 13 फरवरी तक जिले के सभी प्रखंडों के लिए जागरूकता अभियान चलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान गांव- देहात में फैले कुष्ठ को लेकर विभिन्न भ्रांतियों के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र में कुष्ठ रोग के प्रति कई प्रकार की गलत धारणा हैं लोग इसे आज भी देवी देवता का प्रकोप मानते हैं. इस रोग को लेकर कई क्षेत्रों में इसे छुआछूत का रोग भी बताया जाता है. ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक बहिष्कार के भी कोई मामले आते हैं, परंतु वास्तव में ऐसा नहीं है. यह साधारण बीमारी है जो नियमित दवाई के प्रयोग से ठीक हो जाता है. कार्यक्रम के दौरान सदर अस्पताल की सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.
विज्ञापन
विज्ञापन