सरायकेला प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को विधिक जागरूकता सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य रुप से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद, एसडीओ रामकृष्ण कुमार व बीडीओ मृत्युंजय कुमार मौजूद रहे. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने कहा आम जनता किसी भी विभाग की समस्या को लेकर नि:संकोच डालसा से संपर्क कर सेवा ले सकते है. उन्होंने कहा सड़क दुर्घटना के बाद संबंधित परिजन मुआवजा के लिए आवेदन दें उन्हें डालसा मुआवजा मुहैया कराएगी. अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने डालसा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की विधिक सहायता या समस्या को लेकर लोग डालसा से संपर्क कर सकते है. उन्होंने बताया कि न्यायिक मामलो में डीएलएसए द्वारा आवेदन लिखने से लेकर वकील तक मुफ्त में मुहैया कराया जाता है. बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने की अपील की. बीडीओ ने सभी को मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने व नाम हटाने की जानकारी दी. उन्होंने सभी योग्य लोगो से कोविड वैक्सीन लेने की भी अपील की. शिविर में उपस्थित लाभुक व लोगो को कानूनी जानकारी देते हुए डालसा के उद्देश्य एवं उसके द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताया गया. कोविड गाइडलाइन के बीच आयोजित उक्त शिविर में वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, विवाह सहायता योजना जैसे कुल 12 योजना के 1019 लाभुकों के बीच दो करोड़ 12 लाख 12 सौ रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मौके पर डालसा के धर्मेंद्र कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मधुलता सिन्हा,अंचल निरीक्षक उपेंद्र कुमार, बीएओ आशीर्वाद महतो, पशुपालन पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संगीता केरकेट्टा, डॉ विशाल कुमार, डॉ माधुरी व डीएलएसए के पीएलवी समेत अन्य उपस्थित थे.
Sunday, January 19
Trending
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video