सरायकेला: राज्य सरकार का जनता के प्रति जो संवेदना होनी चाहिए वह नही दिख रहा है. सरकार अपना दायित्व छोड़ कर टाटा जैसी कम्पनी का हुड़का जाम करने चली है. राज्य में झामुमो के नेतृत्व में सरकार चल रही है, अगर कोई इश्यू है तो कम्पनी के वरीय पदाधिकारियों बुला कर बात करना चाहिए था. घेराव के माध्यम झामुमो जनता को क्या दिखाना चाहती है. उक्त बातें घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने सरायकेला में पत्रकारों से बात करते कहा. पूर्व विधायक न्यायालय के कार्यो में भाग लेने सरायकेला आये हुए थे. टुडू ने कहा कि कम्पनी का गेट जाम करना व भयादोहन करना सरकार का शुरू से कार्य रहा है. जिन मुद्दों पर सरकार को काम करना चाहिए वह अभी तक नगण्य रहा है. घाटशिला के एचसीएल खदान दो वर्षों से बंद पड़ा है काफी संख्या में मजदूर बेरोजगार बैठे हैं. सरकार को लीज रिन्यूवल करने के लिये दो वर्षों से समय नही मिला, और भी कई योजना धरातल में नही उतर पाया है. चुनावी वायदे के अनुरूप काम नही कर रही है सरकार
पूर्व विधायक टुडू ने कहा कि राज्य सरकार चुनावी वादे पर काम नही कर रही है. झामुमो ने नए तरीके आवास बनाने से लेकर रोजगार तक का वायदा किया था, परंतु पुरा नही कर पाई है. सरकार धोती साड़ी बांट कर किया साबित करना चाहता है, 600 करोड़ खर्च के सरकार अच्छा आधारभूत संरचना खड़ा कर सकता था जो युवाओं के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता था. जनता को सशक्त करने के लिए जो एजेंडा होना चाहिए वह नही है सिर्फ अपने और परिवार के लोगो को सशक्त करने का ही एजेंडा है.
पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार के पास पंचायत चुनाव कराने की हिम्मत नही है. चुनाव के माध्यम से जब गांव में जाएंगे तो लोग सवाल करेंगे, उस सवाल से बचने के लिए पंचायत चुनाव टाल दिया गया है, और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

