सरायकेला/ Rasbihari Mandal हाल में ही मीडिया में आई खबरों के अनुसार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ईचागढ़ के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को पारा शिक्षक- गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ ने निराधार क़रार दिया है. इस संदर्भ में सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास ने कहा कि ईचागढ़ के वर्तमान बीइइओ संजय कुमार जोशी का कार्यकलाप और शिक्षकों के साथ परस्पर सहयोग के लिहाज़ से अबतक के सर्वश्रेष्ठ बीइइओ में से हैं.


उन्होंने कहा कि ईचागढ़ में संपूर्ण शिक्षक समाज में वे अपने मिलनसार और सहयोगपूर्ण व्यवहार के चलते शिक्षकों के दिलों में बसे हुए हैं. ऐसे पदाधिकारियों के ऊपर आरोप लगना निश्चित रूप से निंदनीय है. ऐसा प्रतीत होता है कि आपसी विद्वेष के चलते उन पर झूठे आरोप लगाए गये हैं. ईचागढ़ के तमाम शिक्षकगण इस वक्त अपने बीइइओ श्री जोशी के साथ खड़े हैं. श्री दास ने भ्रम और दुष्प्रचार करने वालों के इस कृत्य को शर्मनाक क़रार दिया है. उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को शिक्षक समाज सबक सिखाने के लिए सक्षम है.
