सरायकेला जिला के कुकड़ू प्रखंड में सरकारी योजना के तहत विभागीय अधिकारियों को बकरी बांटना महंगा पड़ गया है. वैसे सरकारी योजना के तहत दी जानेवाली बकरियों पर सवाल खुद झामुमो ने उठायी है. दरअसल मंगलवार को कुकड़ू प्रखंड में गरीबी विकास योजना के तहत विधवा बेसहारा महिलाओं को पांच यूनिट 5 बकरी सेट का वितरण किया गया. नोडल अधिकारी डॉक्टर संतोष अग्रवाल ने बताया कि प्रति यूनिट लगभग 20 हजार की लागत है, जो 90 प्रतिशत रियायत पर दिया गया. इधर बकरी वितरण में बकरी की गुवत्ता व साइज को लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई और हंगामा करने लगे. हंगामा का सूचना पाते ही झामुमो के जिला उपाध्यक्ष शक्ति पदो महतो मौके पर पहुचे और विभागीय अधिकारी को जमकर खरी- खोटी सुनाई. शक्ति पदो महतो का कहना है कि कुकड़ू हाट झारखंड का सबसे बड़ा हाट है. जहाँ बहुत ही काम दाम में अच्छे नस्ल की बकरियां मिलती है, ऐसे में रांची से लाकर बकरियां दिया जा रहा है, जो कहीं से भी तार्किक नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि किसके कहने पर रांची से बकरी लाकर वितरित किया जा रहा है. इसमें सरकारी राशि का दुरपयोग हो रहा है. वही नोडल अधिकारी ने उन्हें किसी तरह शांत कर इसकी शिकायत वरीय अधिकारी को करने का आग्रह किया.

