सरायकेला/ कुकड़ू: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इधर सरायकेला जिले के कुकड़ू प्रखंड के बाकारकुड़ी तेजस्विनी क्लब के सदस्यों ने तेजस्विनी संगी लक्ष्मी महतो के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम चलाया. इस संबंध में लक्ष्मी महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय मे ऑक्सीजन की कमी चल रही है. लोग पेड़ लगाने के बजाय काटने में अधिक बल देते है क्योंकि शहरीकरण के लिए जंगलों का सफाया किया जाता रहा है. उन्होंने कहा, कि हमलोग प्रतिवर्ष कई फलदार पेड़ लगते है ताकि ऑक्सीजन के साथ फल भी मिल सके. मौके पर तेजस्विनी कर्मी व क्लब के सदस्य मौजूद थे.
विज्ञापन
विज्ञापन