सरायकेला (प्रमोद सिंह) प्रखंड अंतर्गत डांगरडीहा स्थित शहीद निर्मल महतो स्मारक सेवा समिति भवन में रविवार को अशोक महतो की अध्यक्षता में कुड़मी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में कुड़मी को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए अशोक कुमार महतो ने कहा कि कुड़मी को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर 30 अक्टूबर को राँची में एक विराट जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. इस जनसभा में इस क्षेत्र से समाज के हजारों महिला पुरुष शामिल होकर जनसभा को सफल बनावे. प्रकाश महतो ने कहा कुड़मी पहले से आदिवासी थे और अब भी कुड़मी की संस्कृति आदिवासी जैसा ही है इसलिए पूर्व में एसटी में शामिल कुड़मी को एसटी में शामिल करना ही होगा.
सेवानिवृत प्राचार्य प्रसाद महतो ने कहा पंचायत से लेकर प्रखंड व जिला से लेकर राज्य स्तर में एक एक कुड़मी भवन होना चाहिए. उन्होंने अपने बच्चों को मातृभाषा कुड़माली भाषा में पठन पाठन कराने की अपील की. मौके पर प्रसाद महतो, हृदया नंद महतो, प्रकाश चंद्र महतो, भद्रनाथ महतो, सुबोध महतो, दशरथ महतो, रामरंजन महतो, हेमंत कुमार महतो, नकुल चंद्र महतो मुकुंद महतो, उमाकांत महतो, नरेंद्र महतो, महावीर महतो, सूर्या महतो, भुनेश्वर महतो, दीपक महतो, बलराम महतो, हीरालाल महतो, राजकुमार महतो, नित्यानंद महतो, कृष्णा रंजन महतो, मनसाराम महतो, शंभू नाथ महतो, सूरज महतो, जितमोहन महतो व कार्तिक महतो समेत अन्य उपस्थित थे.