खरसावां: कुचाई मुख्यालय के समीप कुचाई- सेरेगदा मुंख्य मार्ग के बैंक ऑफ इंडिया के समीप हुए शंकर सोय हत्याकांड के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक के चेचेरे भाई और भतीजे को गिरफ्तार कर नाईट हिरासत में भेज दिया है.

विज्ञापन
गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम भतीजा देवाशीष सोय उर्फ टिणु सोय एवं चचेरा भाई कोदा सोय बताया जा रहा है. अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी और सब्बल बरामद कर लिया है.
कुचाई थाना प्रभारी अर्जुन उरावं के अनुसार बीते मंगलवार को मृतक शंकर सोय और अभियुक्त देवाशीष सोय उर्फ टिणु सोय व कोदा सोय के साथ शराब के नशे में विवाद हुआ था. जिसके कारण दोनो अभियुक्तों ने मिलकर बुधवार की रात 9 बजे के के आसपास शंकर सोय को मौत की घाट उतार दिया. मृतक की पत्नी मायके गई थी.

विज्ञापन