सरायकेला (प्रमोद सिंह) सरायकेला- खरसावां पुलिस ने बीते 30 सितंबर को कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी अंतर्गत बांधडीह गांव के ऊपर तिरिलडीह जाने वाले रास्ते में खूंटी के पशु कारोबारी अजीत चंद्र ठाकुर हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम विष्णु प्रमाणिक, संतोष प्रमाणिक और सत्यनारायण हजाम बताया जा रहा है. बता दें कि बीते 30 सितंबर को शाम के तकरीबन 5 बजे कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी अंतर्गत बांधडीह गांव के ऊपर तिरिलडीह जाने वाले रास्ते में अजित ठाकुर पर लूटपाट की नियत से जानलेवा हमला किया गया था. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा उसे गंभीर अवस्था में टीएमएच पहुंचाया गया था. जहां उसकी मौत हो गई थी.
video
इस संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला इंस्पेक्टर राम अनूप महतो ने बताया कि घटना में प्रयुक्त चापड़, अपराधियों का मोबाइल और बाइक बरामद कर लिया गया है. पूछताछ के बाद सभी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उन्होंने बताया कि मृतक अजीत चंद्र ठाकुर के परिजन द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. कांड के अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिन्होंने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि व्यापार में अनबन के कारण उन लोगों ने अजीत चंद्र ठाकुर की हत्या कर दी थी.
बाईट
राम अनूप महतो (इंस्पेक्टर सरायकेला)
