कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड के पुराने भवन में सोमवार को दीपक फाउंडेशन के सहयोग से स्किल सैटेलाइट सेंटर का उद्घाटन बीडीओ साधुचरण देवगम, जिप सदस्य झींगी हेम्ब्रम व विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
बता दें कि इसमें उत्पादन सारजोम्बा प्रोड्यूसर ग्रुप द्वारा किया जाएगा. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम ने कहा कि पुराने समय से ही ग्रामीण महिलाएं मासिक धर्म संबंधी समस्या को किसी से भी बताने में काफी संकोच करती आई है. इस कारण जागरूकता, अशिक्षा और जानकारी के अभाव के कारण हुई माहवारी के समय गंदे या मैले कुचैले कपड़ों के उपयोग के कारण संक्रमित होकर कई गंभीर बीमारियों को न्योता दे देती है. जिससे गंभीर परिणाम भुगतना पड़ता है. साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता अपनाने तथा बीमारी से बचने के लिए जागरूकता लाना जरूरी है.
वही जिला परिषद सदस्य झींगी हेम्ब्रम ने कहा कि महिलाओं को आज के महामारी के दौर में अपने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. इसलिए सभी महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी पैड का उपयोग करना चाहिए और दूसरों को भी जागरूक एवं उत्साहित करना चाहिए.
मौके पर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सामंत इंदवार, धर्मेंद्र सिंह मुंडा,भरत सिंह मुंडा, मुन्ना सोय, राम सोय, सुरेश सोय, रिता कुमारी, सुकरमनी सोय, धनमुनी सोय, शिला मिंज समेत कई महिलाएं उपस्थित थे.