कुचाई/ Ajay Kumar सोमवार को प्रखंड सभागार कुचाई में सोना सोबरन योजना के तहत लाभुकों में धोती- साड़ी का वितरण किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम, जिला परिषद सदस्य झींगी हेम्ब्रम व विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव ने प्रखंड के 100 लाभुकों में धोती साड़ी व लुंगी का वितरण किया.
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम ने बताया कि झारखंड सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत गरीबों को राशन उपलब्ध कराने के साथ अनुदानित दर पर सोना- सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत वस्त्र उपलब्ध करा रही है. जिसका लाभ सभी कार्ड धारी को मिल रहा है. विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव ने कहा कि राज्य सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है. इन सभी योजनाओं को तेजी के साथ धरातल पर उतर जा रहा है. इसी कड़ी में धोती साड़ी वितरण योजना को फिर से शुरू किया गया है. उन्होंने लोगों से कहा कि वे सरकारी दफ्तर में जाकर तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी लें और उससे जुड़े. मौके पर उप प्रमुख सुखदेव सरदार, गोमियाडीह पंचायत के मुखिया मंगल सिंह मुंडा, भरत सिंह मुंडा, धर्मेंद्र सिंह मुंडा, मुन्ना सोय, कारू मुंडा, बीर सिंह हेम्ब्रम समेत काफी संख्या में लाभुक उपस्थित थे.