खरसावां: बीती रात चक्रधरपुर के टोकलो साप्ताहिक बाजार से पशु कारोबार कर कुचाई- दलभंगा के रास्ते खूंटी के अडकी लौट रहे एक पशु व्यापारी की कुचाई के बांधडीह में अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने लूट की नीयत से धारदार हथियार से हत्या कर दी.


मृतक की पहचान खूंटी के अड़की निवासी अजीत चंद्र ठाकुर के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार की रात की है. अज्ञात नकाबपोश अपराधियों के हमले से गंभीर रूप से जख्मी अजीत चंद्र ठाकुर को परिजनों ने सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से जख्मी हालत को देखते जख्मी पशु व्यापारी को चिकित्सकों ने टीएमएच रेफर कर दिया. लेकिन टीएमएच पहुंचने से पहले ही पशु व्यापारी ने दम तोड़ दिया. टीएमएच पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार खूंटी के अडकी निवासी सह पशु कारोबारी अजीत चंद्र ठाकुर (40) ने शुक्रवार की सुबह अलग अलग बाइक से अपने चाचा ससुर विष्णु प्रमाणिक, सतनारायण हजाम, संतोष प्रमाणिक व पोरेश प्रमाणिक के साथ चक्रधरपुर के टोकलो साप्ताहिक हाट गए थे.
अजीत चंद्र ठाकुर अपने चाचा ससुर विष्णु प्रमाणिक के साथ एक बाइक में देर शाम टोकलो साप्ताहिक हाट मे पशु की खरीदारी कर कुचाई दरभंगा के रास्ते खूंटी के अड़की लौट रहे थे. देर रात कुचाई के बांधडीह के सुनसान जंगल इलाके में घात लगा कर बैठे 5 से 6 नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट करने के नियत से अजीत चंद्र ठाकुर को रोका और लूटपाट करने की कोशिश की. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने पशु व्यापारी अजीत चंद्र ठाकुर के गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. इस हमला से गंभीर रूप से जख्मी होकर अजीत चन्द्र ठाकुर गिर गए. अज्ञात नकाबपोश अपराधीने उन्हे मृत समझकर फरार हो गए. इस घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी अजीत चंद्र ठाकुर को अपने चाचा ससुर विष्णु प्रमाणिक सहित पशु व्यापारियों के द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल ले गए. वहां से स्थिति बिगड़ने पर टीएमएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस अन्य पशु व्यापारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही नकाबपोश अज्ञात अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
