खरसावां: हेमंत सरकार राज्य के गरीब लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को संचालित करती रहती हैं. अब हेमंत सरकार अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ करने जा रही हैं. इसी के तहत कुचाई के विभिन्न पंचायतों में पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा.
कुचाई में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुचाई मुख्यालय में विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों की एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर की अध्यक्षता में की गई. साथ ही पंचायतवार तिथि, स्थान की घोषणा कर दी गयी है.
इसके अलावे योजनावार पदाधिकारी व कर्मचारियो की प्रतिनियुक्ती कर दी है. मौके पर श्रीमति कुजूर ने कहा कि आगामी 12 से 22 अक्टूबर तक प्रथम चरण में एवं आगामी 1 से 14 नवबंर तक द्वितीय चरण के जरिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण लोगों को अधिक से अधिक लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शिविरों में ही ऑन द स्पॉट दिया जाएगा, ताकि कोई भी अहर्त्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ लेने से वंचित ना रहे.
साथ ही योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करके उन्हें आर्थिक, सामाजिक, मानसिक एवं भावनात्मक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की योजना है. उन्होने कहा कि आगामी 12 अक्टूबर को कुचाई के रोलाहातु पंचायत के उत्क्रमित मध्य विधालय गिलुवा में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम होगा. आगामी 13 अक्टूबर को रूगुडीह के प्राथमिक विद्यालय रूगुडीह में, 15 अक्टूबर को बारूहातु पंचायत भवन में, 17 अक्टूबर को गोमेयाडीह स्कूल भवन में, 19 अक्टूबर को छोटासेगोई स्कूल भवन में, 22 अक्टूबर को तिलोपदा पंचायत भवन में प्रथम चरण का कार्यक्रम होगा. जबकि आगामी 1 नंवबंर को कुचाई के बंदोलोहर पंचायत भवन में द्वितीय चरण का “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम होगा. आगामी 3 नंवबंर को पोंडाकाटा पंचायत भवन में, 5 नंवबंर को मरांगहातु के बिरसा स्टेडियम कुचाई में, 9 नंवबंर को पंचायत भवन अरूवां में, 10 नंवबंर को रोलाहातु के उत्क्रमित मध्य विधालय गिलुवा में, 12 नंवबंर को रूगुडीह के प्राथमिक विधालय रूगुडीह में तथा आगामी 14 नंवबंर को गोमेयाडीह स्कूल भवन में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार के योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.
इस बैठम में मुख्य रूप से प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार महतो, लिपिक सुबोध टुडू, प्रखंड सामान्यवक मनोरंजन मांझी, मुखिया लुदरी हेम्ब्रम, मुखिया भीमसेन गागराई, सरस्वती मिंज, रेखामुनी उरावं सहित सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.