सरायकेला Pramod Singh जिले के कुचाई थाना अंतर्गत जिलिंगदा गांव में आपसी विवाद में बाबूलाल उरांव नमक एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई शिव उरांव (30) और चाचा बाया उरांव (56) को भुजाली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद दोनो घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया जहां से चिकित्सकों ने दोनो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया है. घटना मंगलवार की रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है.

क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार शिव उरांव और उसके चचेरे भाई बाबूलाल उरांव के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी. कहासुनी झगड़ा में बदल गया जिसके बाद शिव उरांव के पिता बाया उरांव झगड़ा शांत कराने गए इसी दौरान बाबूलाल उरांव दौड़कर अपने घर गया और भुजाली लेकर लौटा और दोनो बाप- बेटे पर हमला कर दिया. घटना में शिव उरांव के छाती में तथा बाया उरांव के पेट में भुजाली लगी है जिससे उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. समाचार लिखे जाने तक झगड़ा के कारणों का पता नही चल पाया है.
