खरसावां: सरायकेला- खरसावां जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से सरकारी योजनाओं के प्रति व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु कुचाई के अरूवां में मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया. वहीं बडाअरूवा में नुक्क्ड नाटक कर योजनाओं की जानकारी दी गई.
कार्यक्रम का उद्घाटन कुचाई के अरूवां पंचायत के मुखिया सरस्वती मिंज, उप मुखिया गुरूचरण डागिंल एवं पंचायत सचिव अशोक कुमार महतो आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर श्री श्रीमति मिंज ने कहा कि झारखंड सरकार क्षेत्र के विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं को अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुचानें के लिए मेला सह प्रदर्शनी एवं नुक्कड नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
इसके तहत कलाकारों द्वारा नृत्य व नाटक के द्वारा योजनाओं का प्रचार- प्रसार किया जा रहा है. साथ ही उन्हे जानकारी भी दी जा रही है. ताकि जन- जन तक विकास योजनाओं को पहुचाया जा सके. इस कार्यक्रम के तहत लोक कला मंच एवं छऊ नृत्य कला केन्द्र खरसावां के कलाकारो ने नुक्कड नाटक एवं नृत्य के माध्यम से झारखंड सरकार के कल्याणकारी योजना बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, विकंलाग कार्यशाला योजना, विकलांग छात्रवृत्ति योजना, अंतरजातीय विवाह योजना, अति कुपोषित बच्चो के लिए कुपोषण उपचार, महिलाओ के दक्षता एवं उद्यमिता, विकास हेतु प्रशिक्षण, डायन प्रथा, दहेज उन्नमुलन योजना, स्वय सेवी संस्था, राजीव गाधी सबला योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सिदो- कान्हू आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, सहाय योजना, जल समृद्वि योजना, नीलाम्बर- पीताम्बर जल समृद्वि योजना, बागवानी योजना, राज्य फसल बीमा योजना, केसीसी योजना सहित वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने, पोषण अभियान आदि योजनाओं की जानकारी दी गई.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरूवां पंचायत के मुखिया सरस्वती मिंज, उप मुखिया गुरूचरण डागिंल एवं पंचायत सचिव अशोक कुमार महतो, वार्ड सदस्य मंगल सिंह सोय, लक्ष्मण गोप, बासमती कुम्हार, सोनमनी कुम्हारी, शिक्षक तरूण कुमार सिंह, कमल महतो, बंसत गनतायत, पिनाकी रंजन, दयाल लेट, वचिका मोदक, ज्योति मोदक, अनुप रविदास, आदि उपस्थित थे.