खरसावां: कुचाई के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र के रूगुडीह स्कूल परिसर में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों के बीच लाने के लिए “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” शिविर का आयोजन कर सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ऑन द स्पॉट पर 63 लाभुकों को योजना का लाभ पहुचाया गया, जबकि शिविर में कुल 252 आवेदन प्राप्त हुए.
इस कार्यक्रम का उदघाटन जिला परिषद सदस्य जिग्गी हेम्ब्रम, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर, मुखिया करम सिंह मुंड़ा व उप प्रमुख सुखदेव सरदार द्वारा किया गया. शिविर में प्राप्त आवेदनो में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के ग्रीन राशन कार्ड के लिए-2 आवेदन, धोती साड़ी वितरण-10, नाम जोडना-6, नाम सुधारने-1, सामाजिक सुरक्षा पेशन-51 प्राप्त आवेदनों में सावित्रीबाई फले किशोरी समृद्वि योजना-24, सर्वजन पेशन-5, वृद्धा पेशन-10, पेशन शिकायत-12, अजीविका के तहत नया जॉब कार्ड-5, दीदी बड़ी-6, फुलो झनो-2 व मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना-6, स्वास्थ एवं पोषण-24, केसीसी-2, आवास योजना के लिए कुल 102 आवेदन प्राप्त हुए है. वही पशुधन संबंधी दवा 33 लाभुकों में वितरण किया गया.
जबकि बाल बिकास परियोजना कार्यालय के द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोदभराई एवं बच्चों का मुह जुठी कराया गया. इस कार्यक्रम में बीडीओ सुजाता कुजूर, जिप जिग्गी हेम्ब्रम, मुखिया करम सिंह मुंड़ा व उप प्रमुख प्रधान लिपिक सुबोध टुडू, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशोक महतो, पंचायत सचिव अजित कुमार महतो, बीएओ हरिलाल राम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेश कुमार कोड़ा, कोडिनेटर श्यामसुंदर महतो, मनोरंजन मांझी, सुभाष चन्द्र हांसदा, दीपनाथ मांडी आदि लाभूक व ग्रामीण उपस्थित थे.