सरायकेला/ Pramod Singh प्रखंड के मुरुप स्थित दैवी स्थल माता ठाकुरानी दरह परिसर में रविवार को क्षेत्रीय गौड़ समाज महालिमोरूप की वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन हुआ. मिलन समारोह में उपस्थित क्षेत्रीय गौड़ समाज व गौड़ सेवा संघ के पदाधिकारियो ने माता ठाकुरानी देवी की पूजा अर्चना कर सुख शांति व समृद्धि की मंगलकामना की गई.
वनभोज में मुख्य से उपस्थित गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक ने कहा गौड़ जाति को बिहार सरकार में वर्ष 1992 में अनुसूचित जाति का दर्जा दिया गया था जिसे कुछ दिन बाद एक साजिश के तहत हटा दिया गया. उन्होंने कहा गौड़ जाति को एसटी बनाने की मांग को लेकर समन्वय समिति बनाकर आंदोलन को तेज करने की बात कही. बारीक ने कहा बिहार कैबिनेट से उस वक्त की फाइल मंगाकर विसंगतियों को दूर करते हुए झारखंड में प्रस्तुत किया जाएगा. साथ ही गौड़ जाति का 1992 में बने एसटी प्रमाण पत्र के साथ सड़क से सदन तक आंदोलन किया जाएगा इसके लिए सभी गौड़ जाति को एक मंच पर आना होगा. उन्होंने समाज के अन्य कई प्रमुख मुद्दों को भी साथ लेकर चलने की बात कही। गौड़ सेवा संघ के महासचिव पीतोवास प्रधान ने कहा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा व आपसी एकजुटता जरूरी है. उन्होंने कहा वर्तमान समाज के विकास को लेकर सभी वर्ग की सहभागिता आवश्यक है.
Reporter for Industrial Area Adityapur