सरायकेला/ Pramod Singh काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला परिसर में इंटर कर्मियो द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सेवानिवृत हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ बी के सिन्हा को विदाई दी गई. कार्यक्रम का संचालन कर रहे इतिहास विभाग के अमलेश सिन्हा ने कहा कि शिक्षक समाज के प्रणेता होते हैं. वे आजीवन सेवानिवृत नहीं होते. किंतु सरकारी सेवा में सेवानिवृति एक प्रक्रिया है जिससे सभी कर्मियों को गुजरना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि प्राचार्य आज अपने सरकारी सेवाकाल से सेवानिवृत हो रहे हैं. इसके बाद वे अपने जीवनकाल के दूसरे इनिंग की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि प्राचार्य सिन्हा ने पिछले वर्ष 28 सितंबर को महाविद्यालय का प्रभार ग्रहण किया था. उन्होंने अपने अल्प काल के सेवाकाल में महाविद्यालय और कर्मियों के लिए कई अहम कार्य किए. इस अवसर पर जीव विज्ञान विभाग की अपर्णा महतो, प्रधान लिपिक हरि पडिहारी और महाविद्यालय छात्र संघ के प्रकाश महतो एवं लक्ष्मण महतो ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.
*इंटर कर्मियो के वेतन भुगतान में प्राचार्य का रहा है अहम योगदान*
विदित हो कि इंटर कर्मियों का वेतन भुगतान पिछले अक्टूबर 2022 से लंबित था जिसे डॉक्टर बी के सिंहा ने अपने अल्प कार्यकाल में ही भुगतान करने का कार्य किया. इसके लिए इंटर कर्मियों ने अपना हार्दिक आभार और धन्यवाद प्रकट किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के वरीय शिक्षक सह डीन कोल्हान विश्वविद्यालय डॉक्टर कृष्ण प्यारे, डॉ मनोज महापात्र, डॉक्टर सुप्रभा टूटी, डॉक्टर विनीता उरांव, डॉ कमलेश कुमार , डॉ रवि झा, डॉ अर्जुन कुमार, डॉक्टर गुरु पद महतो डॉक्टर लाल सिंह , सविता महतो, निगम कुमारी हिमांशु साहू निरंजन कुंभकार सभी इंटर के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी और काफी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.
