सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला काशी साहू महाविद्यालय में छात्र संगठन एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर इंटर कला संकाय में 384 सीट बढ़ाने का आदेश जैक द्वारा जारी कर दिया गया है.
विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जैक के इस फैसले का नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने स्वागत किया है. उपाध्यक्ष ने यह उम्मीद जताई कि क्षेत्र का कोई भी छात्र नामांकन के लिए अब परेशान नहीं होंगे. महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गयी है.
जिसमें कहा गया है कि जैक द्वारा कला संकाय में 384 सीटों की बढोतरी की गयी है. अब कला संकाय में नामांकन 16 अगस्त से 22 अगस्त तक लिया जाएगा. छात्र एवं अभिभावक पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर यथाशीघ्र नामांकन करा लें. सरायकेला अनुमंडल के छात्र- छात्राओं को नामांकन में प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही इस नामांकन को पूर्ववर्ती छात्रों के लिए भी खोल दिया गया है. विगत दिनों काशी साहू महाविद्यालय में इंटर कला संकाय के छात्रों के नामांकन में आ रही असुविधा की बात सामने आने पर सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी सोहन सिंह, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य, छात्र नेता कृष्णा राणा, अविनाश कवि, कुणाल साहू, विकास स्वाई सहित अन्य लोगों ने काशी साहू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सरोज कैवर्त से सीट बढ़ाने को लेकर बात की थी. इस अवसर पर प्रोफेसर अमलेश सिन्हा भी थे.
प्राचार्य द्वारा कहा गया था कि सीट बढ़ा कर नामांकन करना उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है. जिस पर जैक सचिव महीप कुमार सिंह से नप उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने दूरभाष पर बात कर सीट बढ़ाने का आग्रह किया था.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन