नई दिल्ली: खूंटी लोकसभा क्षेत्र के रेलवे एवं दूरसंचार मंत्रालय के विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को केंद्रीय श्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में रेलवे एवं दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से संचार भवन स्थित उनके मंत्रालय में मुलाकात किया. इस दौरान मुलाकात के क्रम में भाजपा नेताओं ने सिनी से मुंडाटांड फाटक तक रेलवे से अनापत्ति न मिलने के कारण सड़क नहीं बन पाने की जानकारी केंद्रीय मंत्री को देते हुए इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र तुरंत दिलाने की बात कही. साथ ही टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस को पुनः चालू करने, राजेंद्र नगर दुर्ग एक्सप्रेस का ठहराव राजखरसावां में करने, हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव सिनी एवं राजखरसावां में करने की मांग की. टाटा गुआ पैसेंजर एवं टाटा बिलासपुर पैसेंजर इन दोनों पैसेंजर को पुनः चालू करने, टाटानगर से चक्रधरपुर के बीच लगभग सभी अंडर ब्रिज में जलजमाव को ठीक करने के विषय में भी चर्चा की.
साथ ही सिनी वर्कशॉप को जीर्णोद्धार कर पुनः पहले की तरह चालू करने की बात कही. कांड्रा से रांची तक नई रेल लाइन बिछाने का काम शुरू करने की मांग की. इन सब मांगों को लेकर रेल मंत्री ने सभी पहलुओं को देखकर सभी मांगों को पूरा करने की बात कही. साथ ही सिनी से मुंडाटांड फाटक तक सड़क बनाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए डीआरएम को तुरंत निर्देशित किया. वहीं खरसावां प्रखंड के हरिभंजा गांव में मोबाइल नेटवर्क नहीं रहने के कारण लोगों को हो रही दिक्कत पर भी केंद्रीय मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अवगत कराया इस पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर संचार मंत्रालय काम करेगी. प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष विजय महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, मनोज कुमार कुमार, महेंद्र नाथ शाहदेव, सुशील श्रीवास्तव व जग्गनाथ मुंडा मौजूद शामिल थे.