सरायकेला/ Pramod Singh जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान में बड़ा कांकड़ा स्थित फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागी स्कूली बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा जीवन और कैरियर संवारने के लिए अत्यंत जरूरी है. परंतु उसके साथ- साथ खेलकूद भी जीवन के लिए अति आवश्यक है. जो हमारे शरीर को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त बनाते हुए अनुशासित जीवन जीने की कला सिखाती है.
इससे पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्र ने जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. मौके पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दूसरे दिवस के विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया. इस अवसर पर एडीपीओ प्रकाश कुमार सहित प्रभात प्रभारी शारीरिक शिक्षा एवं खेल सांत्वना जेना, जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकंदर महतो, प्रतिनियुक्त शिक्षक हरे कृष्णा महतो, राजेश मिश्रा, कामिनी कांत मेहता, विमल कुमार डोगरा, कौशिक दत्ता, सुमन कुमार धीर सामंत, श्रीमती रीना शेट्टी, श्रीमती संतोषी महतो, गणेश चंद्र कालिंदी, गौतम महांती, मनोज कुमार महतो, प्रकाश चंद्र महतो एवं प्रकाश महतो सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई. दूसरे दिवस पर अंडर 17 बॉयज एवं गर्ल्स ग्रुप के विभिन्न एथलेटिक्स एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.