खरसावा (प्रतिनिधि) प्रखंड के जोजोडीह फुटबॉल मैदान मे सरना मार्शल क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय 45 वां वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 के फाईनल मैच में विलेंडर बाबा तिलोपदा टीम को 1-0 से पराजित कर जीएसबी लेदराडीह की टीम चैम्पियन बानी.

प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों ने भाग लिया. फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम जीएसबी लेदराडीह को खरसावां विधायक दशरथ गागराई द्वारा 80 हजार नगद व कप, उप विजेता टीम विलेंडर बाबा तिलोपदा को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा द्वारा 55 हजार, तृतीय पुरस्कार बीएफए बेराडीपा टीम को खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा के हाथो से एवं चौथे स्थान प्राप्त कर चुके एकेएसएएम रंगागोडा टीम को बांसती गागराई के हाथो से 26- 26 हजार, पांचवें स्थान पर रहे एनबीसी सांकोडीह की टीम को जिला परिषद सदस्य सावित्री बानरा के हाथो से एवं छठे स्थान पर रहे मुंडा एफसी पाताहातु को जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा के हाथो से 12- 12 हजार रुपए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इसके अलावे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोमिया सामद, बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार सुनील सोरेन एवं मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार पिरूवा को देकर सम्मानित किया गया. खेल के समापन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित विधायक दशरथ गागराई ने कहा खेल में हार- जीत मनुष्य के जीवन का एक हिस्सा है. खिलाड़ी हमेशा लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें सफलता जरूर मिलेगी. हार से निराश होने की आवश्यकता नही है. खेल को बेहतर बनाने का प्रयास करे.
वही जिला परिषद अध्यक्ष श्री बोदरा ने कहा कि बेहतर खेल का प्रदर्शन कर खिलाड़ी अपना भविष्य बना सकते है. इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बासती गागराई, जिप कालीचरण बानरा, जिप सावित्री बानरा, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, अर्जुन गोप, पंसस अजीत कुमार प्रधान, अजय सामड, संजय हेम्ब्रम, रावन सुमरूई, सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Reporter for Industrial Area Adityapur