सरायकेला: डुमरी से विधायक चुने गए जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो द्वारा शुक्रवार को रांची में पत्रकारों के खिलाफ किए गए अमर्यादित टिप्पणी पर रांची से लेकर सरायकेला के पत्रकारों में रोष व्याप्त है. प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां ने जयराम महतो के टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्हें हद में रहकर विधायकी करने की नसीहत दी है.
प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने क्लब से जुड़े पत्रकारों से जयराम महतो की खबरों को नजरअंदाज करने की नसीहत दी है. साथ ही उनकी पार्टी जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं और उनके कार्यकक्रमों का विरोध करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जयराम महतो शुरू से ही बड़बोले हैं उनसे ज्यादा उनके समर्थक. उन्हें पत्रकारों और अधिकारियों की गरिमा का ख्याल नहीं है. इससे पूर्व भी उनके कार्यकर्तओं द्वारा सरायकेला के पत्रकारों के साथ बदसलूकी की गई थी हालाकि बाद में जयराम ने खुले तौर पर माफी मांग ली थी, मगर विधायक बनने के बाद उनका रवैया ठीक- ठाक नहीं है. श्री सिंह ने इसके लिए उन मीडिया कर्मियों को भी दोषी ठहराया है जिन्होंने जयराम के नकारात्मक टिप्पणी के बाद भी उन्हें कवर किया. रांची के पत्रकारों को तत्काल उनका विरोध करना चाहिए था. उन्होंने जयराम महतो से तत्काल पत्रकारों से माफी मांगने की बात कही है. साथ ही कहा है कि जब तक जयराम पत्रकारों से माफी नहीं मांगते हैं उन्हें मीडिया में कवरेज नहीं करना चाहिए.