सरायकेला : जिले में त्योहारी सीजन को देखते हुए सरायकेला–खरसावां जिला पुलिस ने लोगों से आपसी भाईचारे, शांति और सद्भाव के साथ पूजा मानने की अपील की है. इसके अलावा शांति व्यवस्था बनाये की भी अपील की है. जिला पुलिस ने समाज को ठेस पहुँचाने वाले संगीत गाने का प्रयोग न करने और बजाये जाने वाले संगीत की आवाज निर्धारित सीमा के अंदर (40 से 50 डेसिबल) होना भी तय किया है.

जिला पुलिस ने अनुसार किसी भी तरह की भ्रामक तथ्यहीन सूचना, तस्वीर, विडियो एवं धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर साझा करने से बचने को कहा है. पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है. इस तरह की भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी.
किसी भी अप्रिय घटना का प्रयास, या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना सरायकेला-खरसावाँ पुलिस के कंट्रोल रूम के मोबाईल नम्बर- 9798302486 पर या 100 नबर पर दे. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी.
