खरसावां: आमदा ओपी पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जहां पुलिस ने लोसोदिकी गांव में छापेमारी कर दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया ने बताया कि जिला के वरीय पदाधिकारीयों को अवैध अंग्रेजी शराब के खरीद बिक्री की मिली गुप्त सूचना के आधार पर बीते गुरुवार देर शाम को आमदा ओपी क्षेत्र अंतर्गत तेलाईडीह पंचायत के लोसोदिकी गांव में छापामारी किया गया. जहां एक किराना दुकान के गोदाम से अवैध अंग्रेजी शराब जप्त किया गया.


वही अंग्रेजी शराब की खरीद बिक्री करने में अभियुक्त उग्रसेन महतो एवं अभिमन्यु महतो को गिरफ्तार किया गया. जिसमें 103 अंग्रेजी शराब की बियर बोतल एवं लगभग 43 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त किया गया है. जप्त अवैध अंग्रेजी शराब का कुल अनुमानित राशि 56 हजार 740 रुपए है. इस छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा, पुअनि काशीकांत गोराई, योगेश रजक, हवलदार रंगलाल महतो, विश्वनाथ ठाकुर, राजेश बानरा, उपेंद्र सिंह आदि शामिल थे.
