खरसावां: थाना अंतर्गत खरसावा- रड़गांव मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात करीब 8 बजे खरसावां हाई स्कूल पुलिया के पास स्थित गोवर्धन चौक के समीप 28 वर्षीय पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सोरदा ईचागुटू एवं उसके बड़े भाई सीनू ईचागुटू से तीन अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल से हवाई फायर कर एचपी कंपनी का लैपटॉप और बैग में रखे 2 लाख 14 हजार 440 रूपये लूटकर भाग गये.

बता दें कि खरसावां के मोहनबेड़ा गांव के सोरदा ईचागुटू खरसावां के आमदा रोड (चांदनी चौक) में पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है. जबकि इसी दुकान में ही उसका बड़ा भाई स्टेशनरी दुकान चलाता है. सोरदा ईचागुटू के बैग में एचपी कंपनी का एक लैपटॉप और 1,95,880 रूपये कैश, आधार कार्ड, मैट्रिक सर्टिफिकेंट, पास बुक आदि डॉक्यूमेंट लेकर अपराधी फरार हो गए. जबकि सीनू ईचागुट के बैगं में रखे 18,560 रूपये कैश, दुकान व बाइक की चाभी, पर्सलन डॉक्यूमेंट लेकर फरार हो गए. मंगलवार की रात आठ बजे दोनों भाई दुकान बंद कर वापस अपने घर घर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाकर गोवर्धन चौक के समीप एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने सबसे पहले जबरन बाइक रौकने का प्रसास किया. इसी क्रम में सोरदा ईचागुटू और सीनू ईचागुट का बाइक गिर गया. अपराधियों ने सबसे पहले एक हवाई फॉयर कर दोनो भाईयों से मारपीट किया और उनका बैग छिनने का प्रयास किया. बैग नही देने पर अपराधियों ने पिस्तौल से पुन: एक फॉयर कर दोनो भाईयों का बैग लेकर हुडांगदा की ओर फरार हो गए. फिलहाल मामले की जानकारी खरसावां थाना पुलिस को दे दी गई है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बुधवार को खरसावां पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.
