कुचाई: सरायकेला जिले के कुचाई प्रखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र स्थित दलभंगा, पुनीसीर व गोमियाडीह में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बटालियन संख्या 157 द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम के तहत सुदूरवर्ती ग्रामीणों के बीच छाता, पाठ्य सामग्री, टीन सीट, बैग आदि का वितरण किया गया. साथ ही भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया.
सीआरपीएफ 157 बटालियन के कमांडेंट भूपाल सिंह के निर्देशानुसार कुचाई के अति पिछड़ा वर्ग एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गरीब ग्रामीणों को टीन शेड, बारिश से बचने के लिए छाता, बच्चों के लिए स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल, पेन, रबड़, खाने का टिफिन, पानी की बोतल इत्यादि का वितरण किया गया. इससे ग्रामीणों के जीवन शैली एवं बच्चों का शिक्षा का स्तर बढेगा. गोमियाडीह में 200 ग्रामीणों को सामान के साथ खाना खिला कर विदा किया गया. साथ ही ग्रामीणों के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने का प्रयास किया गया.
शिविर में सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट राकेश रंजन व पंचायत के मुखिया रेखा मुनी उरांव द्वारा ग्रामीणों के बीच सामग्रियों का वितरण किया गया. साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया. तीनों कैंप में लगभग पांच सौ लोगों के बीच सामग्रियों का वितरण किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से सहायक कमांडेंट दीपक खजुरिया, चितरंजन स्वांई, गोमियाडीह पंचायत के मुखिया मंगल सिंह मुंडा, दशरथ उरांव, इंस्पेक्टर राम वृक्ष राम, सुनिल तिग्गा सहित काफी संख्या में सीआरपीएफ के जवान उपस्थित थे.