खरसावां: थाना अंतर्गत खरसावा- रड़गांव मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात करीब 8 बजे खरसावां हाई स्कूल पुलिया के पास स्थित गोवर्धन चौक के समीप पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सोरदा ईचागुटू एवं उसके बड़े भाई सीनू ईचागुटू से हुए लूट मामले में नाटकीय मोड़ सामने आया है.

पुलिस को दिए आवेदन में सोरदा ईचागुटू ने महज सात हजार और एक पुराना एचपी लैपटॉप लूट का आरोप लगाया है. वहीं फायरिंग की घटना का एफआईआर में जिक्र तक नहीं किया गया है. जो साफ तौर पर दर्शाता है कि ईचागुटू बंधुओं ने लूट की घटना का मीडिया को गलत और भ्रामक जानकारी दी.
मालूम हो कि इससे पूर्व पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सोरदा ईचागुटू ने बताया था कि तीन अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल से हवाई फायर कर उससे और उसके भाई सीनू ईचागुटू से एचपी कंपनी का लैपटॉप और बैग में रखे 2 लाख 14 हजार 440 रूपये लूटकर भाग गये. बुधवार को पुलिसिया तफ्तीश में पूरा मामला फर्जी निकला. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पुलिस को दिए आवेदन में कितनी सच्चाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि खरसावां के मोहनबेड़ा गांव के सोरदा ईचागुटू खरसावां के आमदा रोड (चांदनी चौक) में पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है. जबकि इसी दुकान में उसका बड़ा भाई स्टेशनरी दुकान चलाता है.
